मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फ्लाईओवर और सड़क परियोजनाओं के लिए महाकौशलवासियों को दी बधाई

[post-views]
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के फ्लाईओवर सहित दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं के आज हो रहे लोकार्पण और सड़क निर्माण व चौड़ीकरण संबंधी 6 कार्यों के शिलान्यास के लिए महाकौशलवासियों को बधाई दी। उन्होंने कटनी में शनिवार को आयोजित मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 के लिए भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर प्रवास से पहले जारी अपने संदेश में कहा कि जबलपुर का एलिवेटेड कॉरिडोर प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर होगा। हमारा सौभाग्य है कि लोकार्पण समारोह में केंद्रीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी पधार रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकौशल में कटनी और शहडोल खनन गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र है। कटनी में खनन आधारित उद्योगों में निवेश बढ़ाने के लिए माइनिंग इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में देश के कई प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर दोहन करते हुए राज्य सरकार गरीब कल्याण, युवाओं के रोजगार और नारी सशक्तिकरण किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। राज्य सरकार ने अलग-अलग सेक्टर्स में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया हुआ है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। अब प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में काम करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सरकार के इन प्रयासों से उन्हें अपनी क्षमता और योग्यता के बल पर प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मध्यप्रदेश देश का नंबर-1 राज्य बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार पूरी क्षमता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

Author

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

15:51
WhatsApp Icon Telegram Icon