कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में 22 जुलाई 2025 मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अनुविभागीय कार्यालय गौरिहार में किया गया। साथ ही लोगों को मुनादी कर इसकी जानकारी भी दी गई। जिला प्रशासन का यह नवाचार आमजन की सुविधा के दृष्टिगत शुरू किया गया है। इस नवाचार से लोग उत्साहित और खुश नजर आए।
गौरिहार में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 196 शिकायती आवेदनों की सुनवाई की गई। इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में राजस्व विभाग से संबंधित 156 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 17, विद्युत के 8, पुलिस विभाग के 10 और खाद्यान्न, कृषि, पशु चिकित्सा के 1-1 तथा शिक्षा विभाग के 2 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों का अवलोकन कर जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। अगले मंगलवार को लवकुशनगर में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र के लिए मिली मंजूरीराज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में स्काउट गाइड विश्व स्कार्फ दिवस राजभवन में मनाया गयामुख्यमंत्री डॉ. यादव को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का स्वीकृति पत्र सौंपामध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी – है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्डबाढ़ प्रभावितों से मिलने गुना पहुंचे खाद्य मंत्री, प्रभावित इलाके के नागरिकों से की मुलाकात