सिंगरौली : माड़ा पेट्रोल टंकी के पास जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गया लाखों का सामान – इंडिया टीवी एमपी तक 

सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटना के साथ-साथ दुकानों में आग लग जा रहे हैं, कुछ ही दिन पहले बद्रिका हुंडई एजेंसी में भीषण आग लग गई थी जिसके वजह से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी, वहीं आज सिंगरौली जिले के माड़ा पेट्रोल टंकी के पास एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई, जहां लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाख हो गई.

महाकाल ग्रुप जनरल स्टोर में लगी भीषण आग

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना माड़ा थाना के चंद कदम दूरी पेट्रोल टंकी के पास महाकाल ग्रुप जनरल स्टोर में की बताई जा रही है, फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

आसपास के लोगों ने बुझाई आग

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने हायर ब्रिगेड को फोन किया है इसके पश्चात भी फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए नहीं पहुंची, फिर आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की.

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर

 

ये भी पढ़े – मोहाली में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, शव को बोरी में भरकर नाले में फेंका:jane ditels me india tv mp tak 

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर ब्लाक प्रमुख निधि से बनेगा अमृत सरोवर

मोहाली में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, शव को बोरी में भरकर नाले में फेंका:jane ditels me india tv mp tak 

 

पंजाब के मोहाली जिले के गांव बलौंगी में एक पीजी में अपना सामान लेने गए 34 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके सिर पर तवे से चार से पांच वार किए गए। बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में बंद कर उसे टीडीआई खरड़ में बरियाली के पास गंदे नाले में फेंक दिया। सुबह राहगीरों ने शव देखा और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई है। जोगिंदर की बलौंगी में मिस्टर ग्रिल नाम से फास्ट फूड की दुकान थी और वह मलोया में किराये पर रहता था।

 

हत्या का आरोप सांई पीजी में किराये पर रहने वाले पारस पर लगा है। पारस मूलरूप से ऊना (हिमाचल) के गांव कुहाड़छन का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के भाई मोहित के बयान पर बलौंगी थाने ने आरोपी पारस पर कत्ल का मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने कसौल (हिमाचल प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी को खरड़ अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

 

जोगिंदर की चुकानी थी उधारी, इंडक्शन चूल्हा और चार्जर भी नहीं लौटा रहा था पारस

 

जोगिंदर का बलौंगी में फास्ट फूड का काम है। उसके फास्ट फूड की दुकान के साथ बलौंगी के पूर्व सरपंच ने सांई पीजी खोला हुआ है, जिसके कमरा नंबर-34 में पारस किराये पर रहता है। पारस का जोगिंदर की दुकान पर अक्सर आना जाना था। वह उससे कई बार उधार खाना भी खा चुका था। उसने जोगिंदर की कुछ उधारी देनी थी।

एक दिन पारस जोगिंदर से उसका इंडक्शन व चार्जर इस्तेमाल के लिए ले गया लेकिन बार-बार कहने पर भी जोगिंदर उसकी उधारी व इंडक्शन वापस नहीं कर रहा था। सात दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खाना खाने के बाद जोगिंदर पारस से इंडक्शन चूल्हा लेने पीजी गया था। जोगिंदर के पिता व उसका छोटा भाई मोहित उसके ताया के घर जुझार नगर में रहते हैं। वह दोपहर का खाना उन्हीं के घर पर खाकर गया और भाई को बोलकर गया कि वह पारस से इंडक्शन लेने उसके पीजी जा रहा है, इसके बाद आकर दुकान खोलेगा।

पारस के कमरे में जाता दिखा जोगिंदर

 

जोगिंदर सांई पीजी में पारस के कमरे में गया। वहां दोनों की बहस हुई और उसके बाद पारस ने चाकू से जोगिंदर पर हमला किया। चाकू का एक वार जोगिंदर की ठुडी के नीचे व दूसरा कान के नीचे गर्दन पर किया गया। इसके बाद उसके सिर पर तवे से चार से पांच वार कर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी कैमरे में जोगिंदर पारस के कमरे में दाखिल होता दिखाई दिया लेकिन आता हुआ नहीं दिखा। कुछ देर बाद पारस एक सफेद रंग की बोरी को घसीटता हुआ सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। उसने सीढ़ियों से बोरी को नीचे उतारा और जोगिंदर के ही मोटरसाइकिल पर बोरी लादकर टीडीआई पहुंचा, जहां उसने शव को गंदे नाले में फेंका और फरार हो गया। पारस ने उसका मोटरसाइकिल चंडीगढ़ में पार्क किया और वहां से बस पकड़कर हिमाचल फरार हो गया। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी व पांच साल की बेटी दिल्ली में

जोगिंदर के ताया के लड़के बलविंदर ने बताया कि जोगिंदर शादीशुदा है और उसकी पांच साल की बेटी है। पत्नी और बेटी दिल्ली में रहते हैं। जोगिंदर ने करीब तीन महीने पहले बलौंगी में फास्ट फूड की दुकान खोली थी। उसके पिता को डेंगू हो गया है, व बड़े भाई के पास जुझार नगर में रह रहे हैं। वहीं उसका छोटा भाई भी लंबे समय से ताया के घर पर ही रह रहा है। जोगिंदर मलोया में अकेला रहता था।

जोगिंदर के घर लौटकर न आने से परिवार वाले बलौंगी पहुंचे तो फास्ट फूड की दुकान बंद थी। सांई पीजी में पारस के कमरे में भी लॉक लगा था और जोगिंदर का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह सवा 8 बजे उन्हें पुलिस ने बताया कि जोगिंदर का कत्ल हो गया है। इसके बाद परिवार ने जाकर उसकी शिनाख्त की।

ये भी पढ़े  –  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर ब्लाक प्रमुख निधि से बनेगा अमृत सरोवर

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज चैनल के साथ

 

 

 

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर ब्लाक प्रमुख निधि से बनेगा अमृत सरोवर

 

मानधाता – ग्राम सभा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर आज गेट और पुलिस चौकी के भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि शहीद अनूप सिंह की शहादत गांव, समाज और युवा वर्ग के प्रेरणादायी है, शहीद अनूप सिंह के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है और हम हमेशा इस परिवार के साथ खड़े है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ग्राम सभा बेलखरी मे शहीद अनूप सिंह के नाम पर ब्लाक प्रमुख निधि से अमृत सरोवर बनाया जायेगा/ ब्लाक प्रमुख अशफाक अहमद ने भूमि पूजन समारोह मे उपस्थित शहीद अनूप सिंह के पिता को पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने जिलाधिकारी संजीव रंजन का पुष्पगुच्छ भेजकर स्वागत किया, इस समारोह मे सासंद संगम लाल गुप्ता, विधायक जीतलाल पटेल, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष, सहित भारी संख्या मे ग्राम सभा बेलखरी के लोग उपस्थित थे /

SINGRAULI NEWS – सीमेन्ट लोड ट्रक पलटने से दबकर चालक की मौत

 

पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकालागोरबी-मोरवा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे परेवानाला पुल पर सीमेन्ट लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर पुलिया के नीचे गिर गया। जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा एवं गोरबी पुलिस शव को निकालने के प्रयास में जूट गयी। सीमेंट की बोरी गिली हो जाने से ट्रक में वजन हो गया। वहीं ट्रक का केबिन उल्टा पानी में चले जाने से चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद एनसीएल ब्लाक बी परियोजना से तीन- तीन हाइड्रा मंगाकर किसी तरह बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक राम सुशील साहू पिता राम लल्लू शाहू निवासी जियावन ट्रक क्रमांक एमपी 53 जे 1853 में अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट लोड कर सतना से मोरवा की ओर आ रहा था। जो परेवा नाला के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक जिसमें दबने से चालक राम सुशील साहू की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर ट्रक में उसमें दबे शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन हाइड्रा में खराबी आने से फिर दुसरा एवं तीसरा हाइड्रा मंकाकर ट्रक के केबिन को उठाते ही काँच तोड़कर चालक के शव केबिन से निकाला गया। जिसके बाद ट्रक को किसी तहर बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि निर्माणाधीन एनएच की सड़क परेवा नाला के पास काफी जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। यहां न तो साइन बोर्ड है ना ही पुलिया पर कोई बैरिगेटिंग। जिस कारण अक्सर यहाँ हादसे की स्थिति बनी रहती है।

आम आदमी पार्टी के तिन स्तंभ-कट्टर देशप्रेम तथा कट्टर ईमानदारी एवं इंसानियत-: के साथ जनता की करता रहूगां सेवा इंजीं.विवेक सोनी

आप/सीधी/सिगरौली/लोकसभा/08/12/2023 आम आदमी पार्टी के युवा नेता लोकसभा क्षेत्र सीधी के जॉइंट सेक्रेटरी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सीधी इंजीनियर विवेक सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बतायाकी आम आदमी पार्टी के विचारधारा की स्तंभ के अनुरूप लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन के मूलभूत अधिकारों एवं संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकार के अनुरूप जनता जनार्दन को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखूगा। जैसे की *आम आदमी पार्टी की विचारधारा के 3 स्तंभ- 1.कट्टर देशप्रेम- हम देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। 2.कट्टर ईमानदारी- आज के दो राज्यों में कट्टर ईमानदार सरकार है।

3.इंसानियत- एवं देश में आजादी के लगभग 76 वर्षों के बाद आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो लगभग 11 वर्षों में पूरे देश में अपने ईमानदारी की मिसाल कायम करने की वजह से 10 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल की है। यह हम सभी इमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है। चुनाव में हार और जीत होती रहती है लेकिन जनता की सेवा लगातार होनी चाहिए। अभी हाल ही में हुए विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता ने जो भी परिणाम दिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके आम आदमी पार्टी के सिद्धांत और विचारधारा पर चुनाव में लड़ाई लड़े उसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं चुनाव परिणाम में मध्यप्रदेश की जनता का जो प्यार हमें मिला वह मंजूर है. नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा क्षेत्र सीधी के सिंगरौली जिले से भारत देश की पहली महापौर चुनकर के सिंगरौली की जनता ने देश में इमानदार राजनीति की मिसाल पेश किया है। विधानसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र सीधी-सिंगरौली एवं मध्यप्रदेश की जनता का जितना प्यार और सम्मान हमें मिला है,उसके लिए हम तहे दिल से आभारी हैं।
AAP और हमारे नेता माननीय श्री अरविंद केजरीवाल का एक ही लक्ष्य है,चाहे अमीर हो या गरीब,इस देश में हर प्रकार की सरकारी सुविधाएँ सभी के लिए समान और प्राइवेट से भी बेहतर हों. इस लक्ष्य में AAP अपना हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है. आशा करते हैं जनता ने जिनपर विश्वास दिखाया है वो मध्यप्रदेश के विकास में अपने वादों पर खरे उतरे। आम आदमी पार्टी का मूल उद्देश्य सत्ता पाना नहीं है बल्कि आम आदमी पार्टी का जन्म देश और प्रदेश की व्यवस्था बदलने के लिए चुनाव लड़कर ईमानदारी राजनीति की स्थापना करना है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने जो काम किए हैं उसकी चर्चा भारत देश ही नहीं विदेशों में भी एक अलग राजनीति के तौर पर पहचानी जाती है। आम आदमी पार्टी राजनीति करने नहीं बल्कि एक नई और ईमानदार राजनीति को बदलने के लिए जो पूरे देश में मुहिम छेड़ी है निश्चित ही आप सब के सहयोग से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी का सपना साकार होगा और देश में सत्ता के साथ-साथ देश की व्यवस्था भी बदलेगी।।।

इंजीं.विवेक सोनी
लोकसभा जॉइंट सेक्रेटरी लोकसभा क्षेत्र सीधी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सीधी मध्य प्रदेश
मो.* 9617910023,
8839123561,

SINGRAULI – पुलिस अधीक्षक ने कोयला परिवहन करने वाले संचालको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

 

इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली –पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, मो. यूसुफ कुरैशी के निदेर्शानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अनुभाग देवसर क्षेत्र में कोल परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों का एसडीओपी देवसर, राहुल कुमार सैयाम द्वारा एसडीओपी कार्यालय देवसर में बैठक लीगई

बैठक में सभी ट्रांस्पोर्टरो को वाहनो के सभी दस्तावेज रखने, प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाने, टीपी के साथ कोल परिवहन करने, निर्धारित रुट से ही कोल परिवहन करने, एनजीटी के नियमों का पालन करने, ओवर लोडिंग वाहन के साथ परिवहन न करने, साथ ही सावधानी पूर्वक वाहन चलाने

के लिए अपने अपने वाहन चालकों को यातायात नियमो का पूर्ण रुप से पालन करते हये वाहनो को चलाने के लिए परिवहन विभाग के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया। इसके अलावा हिदायत भी दी गई कि यदि किसी वाहन को नियम विरुद्ध पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े – SINGRAULI NEWS – मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

 

SINGRAULI NEWS – मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

 

विधानसभा निर्वाचन – 2023 की मतगणना दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को की जायेगी। जिला सिंगरौली के तीन विधानसभा- 79 – चितरंगी, 80 – सिंगरौली, 81 – देवसर की मतगणना पॉलटेकनिक कॉलेज पचौर में स्थापित स्ट्रांग रूम में की जायेगी।

मतदान पश्चात से ही पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा लगातार भ्रमण कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना के लिये 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पदस्थ कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। मतगणना केंद्र पर व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

मतगणना केंद्र के बाहर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ताकि किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को भी पुलिस की व्यापक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है।