विश्व भर में चल रहे टैरिफ वार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में प्रदेश के मुस्लिम समाज को जोड़ने, मौजूदा अहम मसाइल(ज्वलंत विषयों )पर अपनी भूमिका निश्चित करने तथा उम्मीद संशोधित अधिनियम, वक्फ बोर्ड के द्वारा समाज हित में किये जा रहे नवाचारों एवं वक्फ कानून 2025 की रोशनी में वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा, विकास एवं वाकिफ की मंशा के अनुसार कार्यो को समाज के हर हिस्से तक पहुँचाने तथा जागरूकता लाने के उद्देष्य से डॉ. सनवर पटेल(कैबिनेट मंत्री दर्जा) अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड की अध्यक्षता में आज दिनांक 14.10.2025, म.प्र. राज्य वक्फ बोर्ड केम्पस में एक दिवसीय का़जी़ कान्फ्रेन्स आयोजित हुई।
कॉन्फ्रेंस में रियासते भोपाल के का़जी़-ए-शहर काजी सैयद मुष्ताक अली नदवी, काजी सैयद इशरत अली, अध्यक्ष म.प्र. काजी कौन्सिल, काजी खलीक उर्रहमान, उपाध्यक्ष काजी कौन्सिल मध्यप्रदेश, मुफ्त अबूल कलाम कासमी, मुफ्ती-ए-षहर रियासत भोपाल एवं प्रदेष भर के लगभग समस्त जिलों के काजी साहिबान मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।
बैठक का आरंभ कुरआन की तिलावत से हुआ। काजी़ शहर भोपाल काजी सैयद मुश्ताक नदवी ने अपने बयान में समाजी बुराईयों पर नियंत्रण रखने, शादी-निकाह को इबादत जानकर करवाने पर ज़ोर दिया एवं प्रदेश भर से आए काजियों को सलाह दी कि देश प्रेम में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने पर अपने अपने जिले में जागरूकता लायें ताकि हमारा देष भारत सशक्त बने।
म.प्र. काजी कौन्सिल के अध्यक्ष जनाब काजी सैयद इषरत अली साहब ने बताया कि वक्फ की बेष कीमती जायेदादों से प्राप्त आय से उससे संबंधित इमाम-मोअज्जिनों को उनके मेयार के मुताबिक वेतन दिया जाए ताकि वह कौम व मिल्लत की सही रहनुमाई कर सके।
सम्बंधित ख़बरें




